GK Series Number 04 Daily 20 GK Quiz in Hindi

 Study Origin

 September 1, 2023

  • भारत में परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड ?
  • पवन ऊर्जा का सबसे उत्पादक राज्य ?
  • दक्षिण भारत की गंगा कौन है ?
  • भारतीय सिनेमा के जनक थे ?
  • पहली आइरन स्टील कम्पनी कहाँ स्थित है ?
  • +15 More Questions…
4th Daily GK Quiz

Daily GK Quiz Question & Answers

Q.1 भारत में सबसे अधिक कहाँ सौर ऊर्जा उत्पादन होता है ? ?

गुजरात

केरल

तमिल नाडु

Q.2 भारत में पवन ऊर्जा का सबसे उत्पादक राज्य कौन सा है ?

पंजाब

मध्य प्रदेश

झारखण्ड

Q.3 भारत में स्थापित कुल ऊर्जा क्षमता का कितना % पवन ऊर्जा से प्राप्त होता ?

10 %

4.5 %

6.9 %

Q.4 भारत में पवन ऊर्जा का विकास कब से प्रांरभ हुआ था ?

1998

2000

1995

Q.5 भारत में परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड कब स्थापित हुआ था ?

18 नवम्बर 1985 को

25 नवम्बर 1988 को

अन्य

Q.6 परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है ?

बेंगलुरु

भुबनेश्वर

भोपाल

Q.7 भारतीय सिनेमा के जनक थे ?

देविका रानी

लूमियर ब्रदर्स

अन्य

Q.8 भारत में डॉक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था ?

लॉर्ड क्रिप्स

लॉर्ड कर्जन

लॉर्ड माउण्टबेटन

Q.9 भारत में शिक्षा है एक ?

नागरिक अधिकार

राज्य दायित्व

राजनीतिक अधिकार

Q.10 भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था ?

संजीव रेड्डी

डॉ. वी. वी. गिरी

इनमें से कोई नहीं

Q.11 भारत का राष्ट्रीय ध्वज नियम, कब से लागू कर दिया गया ?

2000

2001

2003

Q.12 कौन सा नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ?

कावेरी

तुंगभद्र

कृष्णा

Q.13 भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है ?

वड़ोदरा

मुम्बई

सूरत

Q.14 ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

5

6

4

Q.15 भारत में सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा किस नदी पर बना है ?

झेलम

गोदावरी

व्यास

Q.16 भारत की पहली आइरन स्टील कम्पनी कहाँ स्थित है ?

हीरापुर में

मुम्बई में

गुवाहाटी में

Q.17 भारत का कौन सा राज्य शक़्कर का कटोरा कहलाता है ?

आन्ध्र प्रदेश

तमिलनाडु

हिमाचल प्रदेश

Q.18 भारत में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं ?

95

115

195

Q.19 भारत में किस राज्य को भारत का खाद्यान्न भण्डार के रूप में जाना जाता है ?

उत्तर प्रदेश

हरियाणा

तमिलनाडु

Q.20 भारत का एकमात्र स्थान, जहाँ टीन पाया जाता है ?

रीवा

सूरत

अहमदाबाद

अपने दोस्तों से साथ शेयर करें और देखे की वो कितने सवालों का जवाब दे पाते हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *