Chemical Reaction 10th Board Chemistry Chapter 1

 Study Origin

 January 12, 2024

Class 10 Chemical Reaction
(रासायनिक अभिक्रिया)

S.N.Topics Name
01.Chemical Reaction
(रासायनिक अभिक्रिया)
02.Chemical Equation
(रासायनिक समीकरण)
03.Types of Chemical Reaction
(रासायनिक अभिक्रिया के प्रकार)
04.Oxidation in Daily Life
(दैनिक जीवन में ऑक्सीकरण)

Chemical Reaction (रासायनिक अभिक्रिया) :

जब कोई अधिक पदार्थ विघटित होकर या अन्य पदार्थों से संयोजित होकर अपने से अलग गुण वाले पदार्थों का निर्माण करता है तो उस घटना को रासायनिक अभिक्रिया कहते है |

अभिकारक – जो पदार्थ अभिक्रिया मे भाग लेता है उसे अभिकारक कहते है |

प्रतिफल – जो पदार्थ अभिक्रिया के बाद बनता है उसे प्रतिफल कहते है |

अभिक्रिया के लक्षण :

  • ताप या प्रकाश का उत्सर्जन
  • अवक्षेपण
  • गैस की उत्पत्ति
  • रंग परिवर्तन
  • ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
  • ऊष्माशोषी अभिक्रिया

उत्प्रेरक :

वे पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया में स्वंय अपरिवर्तित रहते है परन्तु अभिक्रिया के वेग को परिवर्तित कर देते है। उत्प्रेरक कहलाते है। इस घटना को उत्प्रेरण कहते है।

जैसे- 2KClO3( पोटेशियमक्लोरेट) MnO2−−−→2KCl (पोटेशियम क्लोराइड)+3O2ऑक्सीजन
इस अभिक्रिया में उत्प्रेरक MnO2 को मिलाने से अभिक्रिया कम ताप पर ही होने लगती है।

उत्क्रमणीय अभिक्रिया :

उत्क्रमणीय अभिक्रिया वह रासायनिक अभिक्रिया है जो समान परिस्थितियों में अग्र और पश्च दिशाओं में सामान्य रूप से होती रहती है. यह किसी दिशा में पूर्ण नहीं होती है. उत्क्रमणीय अभिक्रियाओं को उत्क्रमणीय चिन्ह (hArr) से प्रदर्शित किया जाता है

अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया

अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया वह अभिक्रिया होती है जो एक ही दिशा में चलती है. उत्क्रमणीय अभिक्रिया के विपरीत, अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया को उल्टी दिशा में नहीं चलाया जा सकता. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *